पंचायत पत्रिका
प्रिय मित्रों आप सभी का पंचायत पत्रिका में स्वागत है। पंचायत पत्रिका का शुरुआत 18 मई 2022 से शुरू हुआ। इसके शुभारंभ धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।
पंचायत पत्रिका का मानना है कि, समाचारों के प्रकाशन के दृष्टिकोण और विश्लेषण भी समाने लाना जरूरी है। इसी को पूरा ध्यान रखा गया है। हम और हरी पूरी टीम आगे आ कर बहुत कम समय में पंचायत पत्रिका पूरे देश में विश्वसनीय समाचार का एक माध्यम गया है। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार अरुण कुमार की शुरूआत इस मुकाम तक पहुची है कि दर्जनों लेखक,पत्रकार,साहित्यकार, समाजसेवी, चिकित्सा विशेषज्ञ आदि का हमेशा सहयोग पंचायत पत्रिका पर बना रहा है। यह पंचायत पत्रिका के माध्यम से समाज के गरीबों, दबे कुचले, सताये हुए लोग न्याय व अन्य जरूरतमंदों के पक्ष में को उठने में पंचायत पत्रिका हमेशा आगे रहा है।
वेबसाइट पर समाचारों के अतिरिक्त लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी, साहित्य, खेल कूद, कृषि बागवानी, धर्म आस्था, सेहत प्राकृतिक चिकित्सा, वैवाहिक जीवन, मनोरंजन आदि नियमित आप को मिलते रहेंगे।